Pages

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट:


नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर के मोटेरा में स्थित हैं,आज हम इस लेख के माध्यम से नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को बारिकी से जानगे और समझेंगे.आपको बता दे की यह स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं इस स्टेडियम क्षमता लगभग 1,32,000 है,इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम और सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता हैं,इस स्टेडियम की स्थापना 1983 में की गई थी,और 2021 में इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया,यह स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:( Narendra Modi Stadium Pitch Report ): 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अगर बात करे तो यह पिच बेटिंग के लिए अनकूल और एक संतुलित पिच हैं,अहमदाबाद की यह पिच हल्के लाल और काली रंग की बनी हुई एक सपाट और समतल पिच हैं,जिस कारण इस पिच पर शुरुआती ओवरों में हल्का बाउन्स और उछाल देखने को मिलता हैं  जिस कारण गेंद बल्ले पर अच्छे से आती हैं और ऐसी पिचों पर बल्लेबाज स्टेडियम के चारों ओर आसानी से गेंद को मार सकता हैं और गेंद को बाउंडरी से बाहर भेज सकता हैं,नरेंद्र मोदी स्टेडियम की यह पिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती हैं.

किसके फेवर में रहती हैं ये नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच: 

अहमदाबाद गुजरात की यह पिच  65 से 70 टका बल्लेबाजों का साथ देती हैं,गेंदबाजों को शुरुआत में नई गेंद के साथ थोड़ा स्विंग/बाउंस मिलता हैं और मध्य ओवरों में स्पिन गेंदबाजी को थोड़ा टर्न मिलता हैं लेकिन शुरुआत में स्पिनरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं,शुरुआत में यह पिच तेज खेलती हैं पर जैसे जैसे समय बीतता है यह पिच धीमी हो जाती हैं,तब ऐसी स्थिति में यहाँ पर स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल जाती हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच के IPL रिकॉर्ड्स (  IPL Records of Narendra Modi Stadium ):

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल का सबसे पहला मैंच 2010 को खेला गया था,तब से इस स्टेडियम पर अबतक IPL के 37 मैंच खेले गये हैं इनमें से 17 मैंच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं,और 20 मैंच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं एक मैच टाई हुआ जिसे पंजाब किंग्स ने सुपर ओवर के दम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता था,
  • कुल मैच हुए- 37
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 17
  • चेंज करने वाली टीम जीती-        20
  • सबसे बड़ा स्कोर- 243/5, पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटंस (2025)
  • सबसे छोटा स्कोर- 89/10  गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल्स (2024)
  • सबसे बड़ा रन चेंज - 207/7 पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटंस (2024)
  • सबसे बड़ी पारी- 129 रन, शुभमन गिल
  • बेस्ट बॉलिंग स्पेल- 10/5, मोहित शर्मा 
  • पहली पारी का औसत  रन स्कोर- 172 
  • चेज करने वाली पारी का औसत रन स्कोर- 160 
  • इस पिच पर तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए विकेट- 281 
  • स्पिनर द्वारा लिए गए विकेट-143 
  • तेज गेंदबाज की सफलता  प्रतिशत -66% 
  • स्पिनरों की सफलता का प्रतिशत - 34% 
  • सबसे ज्यादा चेज किया गया स्कोर-207  
  • पहले बेटिंग करने वाली टीम की जीत प्रतिशत -61.4 %
  • चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत - 38.6 % 
  • पावरप्ले के ओवरों में (1-6 ) औसत रन -  49 
  • मध्य के ओवरों में ( 7-15 ) औसत रन - 82 
  • डेथ के ओवरों में ( 16-20 ) औसत रन - 45 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर टॉस की भूमिका:

पुराने आंकड़ों और परिणामों का विश्लेषण करने पर पता चलता हैं कि इस स्टेडियम पर 61 % win रेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हैं इस मैंदान पर टॉस जीतकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना किसी भी टीम के लिये अपने आप में जीत की एक गारंटी हैं,क्योंकि यह पिच  शुरुआत में बहुत तेज और आसान खेलती हैं इस मैदान में किसी भी बड़े स्कोर को रात के समय चेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं,कारण यह पिच समय के साथ धीरे धीरे स्लो हो जाती हैं.

पिच पर टॉस और जीत का प्रतिशत: 

इस पिच पर टॉस की बड़ी भूमिका होती हैं,जो भी टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करेगी वह टीम एक बड़ा स्कोर देकर दूसरी टीम पर एक बड़ा मानसिक दबाव बना सकती हैं इस पिच पर चेज करके जितने का रेट सिर्फ 29 % है,इस पिच पर गर्मियों के दिनों में रात के समय ड्यू का कम असर देखने को मिलता हैं ड्यू फैक्टर का थोड़ा बहुत प्रभाव रात 9 बजे बाद देखने को मिलता हैं.जिस कारण स्पिनर्स की इकोनॉमी 1.5 रन/ओवर बढ़ जाती है। 


निष्कर्ष: 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की इस पिच पर ड्यू फैक्टर का प्रभाव शुरुआत में देखने को नही मिलता लेकिन जैसे जैसे इनिग आगे बढ़ती हैं ड्यू फैक्टर का प्रभाव देखने को मिलता हैं,शुरुआत में इस पिच पर तेजी देखने को मिलती हैं लेकिन बाद में यह पिच थोड़ा धीमी हो जाती हैं,जो भी हो यह पिच एक बेटिंग फ्रेंडयली पिच हैं इस पिच पर कोई भी टीम टॉस जीतकर एक बड़ा स्कोर बना कर चेज करने वाली टीम पर एक मानसिक दबाव बना सकती हैं.



No comments

Powered by Blogger.